पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार चक के कार्यकाल में कराया गया था निर्माण
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नगर के वार्ड नंबर 21 आजाद नगर स्थित शिवाला भवन के पास बना लाखों रुपये की लागत वाला पब्लिक टॉयलेट अब मलबे में तब्दील हो गया है। गुरुवार की देर रात जेसीबी मशीन से इस सार्वजनिक शौचालय को जमींदोज कर दिया गया। यह पब्लिक टॉयलेट पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार चक के कार्यकाल में उस समय बनवाया गया था। जब रेखा देवी इस वार्ड की सभासद थीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात अचानक जेसीबी की आवाज सुनाई दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई पहचान नहीं कर सका। सुबह जब लोग मौके पर पहुंचे तो टॉयलेट पूरी तरह से जमींदोज मिला। यह दृश्य देखकर लोगों में नाराजगी फैल गई। लोगों ने कहा कि भले ही टॉयलेट की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी, लेकिन लाखों रुपये से बनी सरकारी संपत्ति को इस तरह ध्वस्त कर देना सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका को पहले इसकी मरम्मत या पुनव्र्यवस्था का विकल्प सोचना चाहिए था। हालांकि नगर के लोगों का कहना है कि यदि यह निर्माण सार्वजनिक सुविधा के लिए किया गया था, तो इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी नगर पालिका प्रशासन की थी। अब इसे गिराने से न केवल सरकारी धन की हानि हुई है, बल्कि क्षेत्र में स्वच्छता की सुविधा भी समाप्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस निर्णय की जांच की मांग करते हुए कहा है कि यदि यह निर्माण अनुपयोगी था, तो नए सिरे से उचित स्थान पर आधुनिक पब्लिक टॉयलेट का निर्माण कराया जाना चाहिए ताकि नगरवासियों को असुविधा न हो। नगर पालिका ईओ डॉ0 लव कुमार मिश्रा ने बताया कि आसपास के दुकानदारों ने शिकायत की थी कि पब्लिक टॉयलेट से लगातार बदबू आती है और पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही थी। इसी वजह से बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर इसे हटवाया गया।
नगर पालिका ने पब्लिक टॉयलेट को किया जमींदोज, लोगों में रोष
