कड़ी मशक्कत के बाद 20 गोताखोरों ने खोजे दोनों के शव
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। इटवा-बरेली हाईवे स्थित काली नदी में पूजा सामग्री विसर्जन करने भक्तों के साथ आए अग्निवीर व उसके साथी की डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना बेवर पुलिस तथा मोहम्मदाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर नगर पंचायत खिमसेपुर अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने लगभग 20 गोताखोरों को बुलाया तथा डूबे हुए युवकों की तलाश शुरू की गई। लगभग 1 घंटे बाद गोताखोरों ने दोनों डूबे हुए युवकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया। स्वजन दोनों युवकों को निजी अस्पताल फर्रुखाबाद ले गए। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में चीत्कार मच गयी।
जनपद मैनपुरी के एलाऊ माझगाँव निवासी 42 वर्षीय जितेंद्र पुत्र बंशीलाल के घर भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसका समापन होने के बाद ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जितेन्द्र उसके परिजन और ग्रामीण जनपद की सीमा पर काली नदी में भागवत की पूजा सामग्री विसर्जन करने पहुंचे। जितेन्द्र के साथ में ही उसका दोस्त 23 वर्षीय अंशुल पुत्र जगतपाल निवासी मोहन नगला एटा भी साथ था। अंशुल बीते चार महीनें पूर्व ही अग्निवीर में भर्ती हुआ था। उसका जम्मू कश्मीर में प्रशिक्षण चल रहा था। काली नदी में पहुंचने के बाद जितेद्र व अंशुल नदी में अचानक डूब गये। जिससे चीखपुकार मच गयी। सूचना पर जनपद मैनपुरी के बेबर थाना की पुलिस व कोतवाली मोहम्मदाबाद से अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण, मदनपुर चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र आदि भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। परिजन निजी वाहन से शव लेकर पहुंचे। मृतक अंशुल की माँ गीता देवी, जितेन्द्र की माँ रामश्री व पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर जनपद मैनपुरी के थाना बेवर की पुलिस द्वारा की कार्यवाही की जा रही है।
पूजा सामग्री विसर्जन करने अग्निवीर समेत दो युवकों की मौत
