कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अचानक गिरी निर्माणाधीन छत, 23 मजदूरों को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू जारी

कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत की स्लैब शनिवार को अचानक गिर गई. 40 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. अभी तक 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मौके पर मौजूद होने के कारण बचाव अभियान जारी है.

 स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है. दबे लोगों को आरपीएफ और जीआरपी की टीम निकाल रही है. रेलवे स्टेशन हादसे में रेस्क्यू जारी है. अभी तक मलबे से 23 मजदूर निकाले जा चुके हैं. 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बाकी दबे हुये मजदूरों को निकालने के लिये लखनऊ से एसडीआरएफ बुलाई गयी. वहीं मंत्री असीम अरुण ने कहा कि रेस्क्यू अभियान जारी है, जल्द ही सभी दबे हुये मजदूर बाहर निकाले जाएंगे. मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर दु:ख प्रकट किया है। बताया कि पुलिस, प्रशासन एव एनo डीo आरo एफo की टीम मौके पर मौजूद है. राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार चल रहा है. किसी भी व्यक्ति की जान की हानि नहीं हुई है.

23 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका

NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कन्नौज स्टेशन पर हुए हादसे के घायलों को 2.5 लाख और मामूली घायलों को 50 हज़ार मुआवजा रेलवे प्रशासन द्वारा दिया जाएगा.  रेलवे के चीफ इंजिनियर और ADRM समेत 3 लोगों की टीम इस हादसे की जांच करेगी. जानकारी मिलने पर यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं. असीम अरुण ने बताया कि अब तक 23 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है,  3 गंभीर रूप से घायल हैं.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. वहीं स्थानीय प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी रवाना किया गया है. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं और घायलों का समुचित इलाज कराया जाए. सीएम योगी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में रेलवे निर्माण की दुर्घटना पर कहा कि है कि राहत कार्य तेज़ किया जाए. सरकार घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार उपलब्ध कराए और उन्हें यथोचित मुआवजा भी दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *