उद्घाटन से दो दिन पूर्व नगर मजिस्ट्रेट ने मेले की देखीं व्यवस्थायें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला रामनगरिया के उद्घाटन में मात्र एक दिन का समय शेष बचा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने मेला रामनगरिया पहुंचकर व्यवस्थायें देखीं तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले के उद्घाटन के समय कोई अव्यवस्था न रहने पाये।
जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने मेला रामनगरिया का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थायें देखीं। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि मेले का १३ जनवरी को उद्घाटन है। इसलिए कोई कोर कसर नहीं रहनी चाहिए। सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद कर ली जायें। उद्घाटन के दौरान अव्यवस्थायें मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बिजली व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, लेट्रीन आदि की व्यवस्था सभी दुरुस्त होनी चाहिए। कल्पवास करने वाले कल्पवासियों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट को साधु संतों ने कई व्यवस्थायें बतायीं। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित को तुरंत व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट के अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, बीडीओ मोहम्मदाबाद नीतेश, कादरीगेट थाना इंचार्ज आमोद कुमार, मेला प्रभारी संजय कुमार राय, मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित मौजूद रहे।

अतिक्रमणकारियों को आज की दी गयी मोहलत

मेला रामनगरिया की व्यवस्थाओं का जायजा करने निकले नगर मजिस्ट्रेट को फुटपाथ पर काफी अतिक्रमण दिखा। जिस पर उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि आप लोग कल तक अपना अतिक्रमण हरहालत में हटा लें अन्यथा अतिक्रमण हटाने के दौरान जो भी सामान मिलेगा, उसे कब्जे में ले लिया जायेगा। एक प्रश्न के उत्तर में समृद्धि न्यूज के संवाददाता को नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा, क्योंकि मेले के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न होगी। जिसके मद्देनजर देखते हुए यह अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई लोग अपना-अपना सामान हटाते दिखे। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, थाना प्रभारी अमोद कुमार, पांचाल घाट चौकी मोहित मिश्रा, विवेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *