हलिया (मिर्जापुर): हलिया क्षेत्र में 72 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित होने पर हलिया उपकेंद्र के अवर अभियंता को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एसडीओ और एक्सईएन के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई है।सोमवार की रात केबल के ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र में कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। किसी उपभोक्ता ने हेल्पलाइन पर शिकायत इसकी दर्ज करा दी। उसके बाद भी काफी देर तक आपूर्ति चालू न होने पर पाॅवर कारपोरेशन के अधिकारियों ने इसे लापरवाही मानते हुए बुधवार को अवर अभियंता दयाशंकर को निलंबित कर दिया।मुख्य अभियंता वितरण मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई है। कहा कि शासन की प्राथमिकता निर्बाद विद्युत आपूर्ति और बकाया बिल की वसूली करना है। इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बकायेदारों से कहा है कि वे अपना बकाया जमा कर दें अन्यथा कनेक्शन काटने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।