बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा, नौजवान दर-दर भटक रहा: शशांक यादव

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आगरा स्नातक खंड से पार्टी के प्रत्याशी शशांक यादव का आगमन हुआ। शशांक यादव निधौली कला के पूर्व विधायक स्वर्गीय अनिल कुमार सिंह यादव के पुत्र हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें आगरा स्नातक खंड से एमएलसी प्रत्याशी नियुक्त किया है।
पार्टी कार्यालय पर वार्ता में शशांक यादव ने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। पढ़े-लिखे नौजवान दर-दर भटक रहे हैं। सरकारी नौकरी तो दूर, निजी क्षेत्र में भी उन्हें सम्मानजनक अवसर नहीं मिल रहे हैं। शशांक यादव ने शिक्षामित्रों की दयनीय स्थिति पर भी चिंता जताई और बताया कि अब तक उनकी जानकारी में लगभग 14 शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातियों में बाँटने का कार्य कर रही है, हिंदू को हिंदू से और हिंदू को मुसलमान से लड़ाकर केवल वोट की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की बात कर रहे हैं, जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है। भाजपा शिक्षा व्यवस्था में अराजकता फैलाकर इस अभियान में बाधा डालने का प्रयास कर रही है। शिक्षक समाज आज सपा के साथ मजबूती से खड़ा है। समाजवादी पार्टी ने सदैव शिक्षकों की समस्याओं को राजनीति से ऊपर उठकर देखा है, क्योंकि शिक्षा समाज की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि मैं व्यापारी नहीं, समाजसेवक हूं। मेरा परिवार वर्षों से जनसेवा से जुड़ा रहा है और मैं भी लोगों की समस्याओं को नजदीक से समझकर उनका समाधान करना चाहता हूं। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने शशांक यादव का प्रतीक चिन्ह एवं शाल एवं फूलमाला से स्वागत किया। इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, चंद्रेश राजपूत, देवेंद्र सिंह यादव, रामपाल सिंह यादव, विजय अनुरागी, मुजाहिद अंसारी, शुभम राय हनी, आयुष यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *