शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाई घाट गंगा नदी दक्षिण की ओर थाना मिर्जापुर परिक्षेत्र के अंतर्गत है लोगों ने गंगा के किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर परिक्षेत्र में गंगा की धार में शव के पड़े होने की सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
गंगा किनारे पड़ा मिला अज्ञात शव, नहीं हुई शिनाख्त
