उर्मिला राजपूत ने भोजपुर विधानसभा से चुनाव लडऩे का किया ऐलान

 भावुक मन से स्व0 मुलायम सिंह के चित्र पर तिलक लगाकर किया याद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाईदूज पर सपा नेत्री उर्मिला राजपूत ने स्व0 मुलायम सिंह के चित्र पर तिलक लगाकर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और आगामी विधानसभा चुनाव भोजपुर से लडऩे का ऐलान किया। उर्मिला राजपूत ने बताया कि सन् १९९७ से मैं सपा में जुडक़र कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रही हूं। 2007 में मुलायम सिंह ने क्रिश्चियन फील्ड के मैदान पर सार्वजनिक रुप से माइक पर कहा कि बहन उर्मिला राजपूत कल रक्षाबंधन है, आज राखी बांध दो, मुझे दिल्ली जाना है, तब से लगातार पर मैं हर रक्षा बंधन व भाईदूज पर उनके राखी बांधती हूं और दूज पर तिलक करती हूं। मेरा इस बार भावुक मन है, इस बार वह मेरे बीच नहीं है। उन्होंने कहा कि खून से ज्यादा रिश्ते भावनाओं के होते है, और उससे बड़ा रिश्ता भाई-बहन का होता है। मेरी हर समस्या को मुलायम सिंह ने समझा और अपना वादा पूरा करते हुए भाई की तरह साथ दिया और 2012 में बिना मांगे सदर विधानसभा से मुझे प्रत्याशी बनाया था। हर बहन अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती है कि उसका भाई हर हाल में सुरक्षित रहे। भाई भी अपनी बहन का सुरक्षा कवच के रुप में साथ देता है, ऐसे थे मेरे भाई मुलायम सिंह यादव। बहुत नसीब से ऐसे भाई का साथ मिला। राजनीति स्तर पर वह सूरज बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि भोजपुर विधानसभा से अभी मेरी कोई दावेदारी नहीं है। समय आने पर मैं दावेदारी करूंगी, अगर पार्टी ने प्रत्याशी बनाया तो जीतकर दिखाऊंगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने भी दिवाली व भाईदूज की बधाई दी। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता युनूस अंसारी, इलियास मंसूरी, मंदीप यादव, जहान सिंह लोधी, डा0 रामकृष्ण राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *