आलू की बुवाई करते समय टै्रक्टर की छतरी में छुआ था हाईटेंशन का तार
विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। थाना क्षेत्र में दो किसान टै्रक्टर से आलू की बुवाई कर रहे थे, इस दौरान लटक रही हाईटेंशन का तार टै्रक्टर में छू गया। जिससे टै्रक्टर सवार दोनों लोग गंभीर रुप से झुलस गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी निवासी सुफियान पुत्र इकराम एवं असद पुत्र अख्तर अपने खेत में ट्रैक्टर से आलू की बुवाई कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर की छतरी में नीचे लटक रही 11000 की लाइन का तार छू गया। जिससे टै्रक्टर में करंट लौड़ गया और दोनों लोग गंभीर रुप से झुलस गये। परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। लोहिया पहुंचने पर हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां सूफियान की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं जरारी के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लाइनमैन एवं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को लाइन नीचे होने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद अधिकारी ने लाइनमैन को लाइन को टाइड करने के लिए कहा था। उसके बावजूद भी लाइनमैन ने विद्युत लाइन को टाइड नहीं किया। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हादसा होने के बाद भी कोई विद्युत अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने लाइनमैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो किसान झुलसे, एक हालत गंभीर
