अज्ञात बाइक की टक्कर से महिला की मौत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव धीमर नगला निवासी जसोदा उम्र 45 वर्षीय पत्नी छोटेलाल अपने छोटे बेटे अरविन्द के साथ बाइक द्वारा अपने मायके पड़ोसी जनपद शहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के ग्राम खमरिया भाईदूज खिलाने व अपनी बेटी मालती की शादी का कार्ड देने गयी थी। उसकी बेटी की शादी १ नवंबर को होनी है। जब वह मायक से वापस लौट रहगी थी। जैसे ही वह ग्राम दूंदेमई थाना कम्पिल के निकट पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक संख्या-यू.पी.24बीएफ9143 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला गंभीर घायल हो गई। मौका पाकर दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक छोडक़र भाग गया। महिला के बेटे अरविन्द ने मार्ग दुर्घटना की सूचना घर पर दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर महिला को प्राइवेट टेम्पों द्वारा कायमगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहाँ सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर विपिन कुमार ने जसोदा को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतका के पति सहित बच्चे अवनेश, अरविन्द, शिवराम, अतेन्द्र, बेटी सुमित्रा, मालती सहित अन्य परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की बेटी सुमित्रा का विवाह हो चुका है। छोटी बेटी मालती का विवाह दिनांक 1 नवंबर 2025 को जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली के गाँव लहरा निवासी आकाश के साथ होना है। इसी के चलते मृतका बेटी की शादी की दावत देने व भाई के यहाँ भाईदूज खिलाकर बेटे के साथ वापस लौट रही थी। उसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गयी। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषितकर दिया। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची पुलिस ने शव का का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *