फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर जनपद यूटा इकाई के अध्यक्ष पीयूष कटियार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर को शिक्षकों ने सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया गया कि कम छात्र संख्या के आधार पर परिषदीय विद्यालयों को मर्जर/समाप्त किये जाने के निर्णय पर पुन: विचार करने हेतु मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन विधायक नागेन्द्र सिंह को सौंपा गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में सर्व शिक्षा अभियान प्रारंभ किया था। सरकार की सोंच थी कि ६ वर्ष से १४ वर्ष तक आयु के बच्चे को सुलभ व आवश्यक शिक्षा उपलब्ध करायी जाये। प्रत्येक गांव व मजरे में प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना की गई। शासन द्वारा कम छात्र संख्या वाले नामांकन के आधार पर परिषदीय स्कूलों को मर्जर कर बंद करने का निर्णय लिया गया है, यह जल्दबाजी का फैसला है। यह गरीब बच्चों के लिए अहितकर है। समाज में शैक्षिक असमानता व बालिकाओं के ड्रॉपआउट में परिणाम स्वरुप वृद्धि होगी। गांव में स्कूल ही एक ऐसा स्थान होता है जिसमें जीवांत विश्वास, भरोसे व अनुशासन का केंद्र है। शिक्षा की नीति का उद्देश्य विद्यालयों को गिनती में समेटना नहीं, बल्कि हर एक बच्चे तक शिक्षा का अधिकार पहुंचाना है। इस निर्णय को निरस्त किया जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीयूष कटियार, अनिल वर्मा, पंकज यादव, विनोद कुमार, अनुराग, अनिल राजपूत, सोमेश कुमार, फूल सिंह, मनोज शर्मा, विनोद गौतम, अनुराग भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।
स्कूल मर्जर के विरोध में यूटा इकाई ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
