बच्चों ने सीखी अनेकों गतिविधियां, हुए सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीएनआई सिटी चर्च में डायसिस ऑफ आगरा की तरफ से वीबीएस वेकेशन बाइवल स्कूल का आयोजन किया गया। वीबीएस के तीसरे व आखरी दिन में बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। पादरी स्टीफन मसीह ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और बच्चों का उत्साहवर्धन कर पुरुस्कृत किया।
२८ मई से ३० मई तक चलने वाले समर वेकेशन में सीएनआई बढ़पुर चर्च, ऑल सोल्स चर्च, रखा चर्च एवं सिटी चर्च के सभी सण्डे स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य रुप से मुम्बई से आये रिर्सोस पर्सन रोशिना एवं नैना तथा मेरठ से आई पादरी रिन्वी नोयल ने बच्चों को अनेक गतिविधियों द्वारा भविष्य की योजनाओं को लेकर शिक्षा दी तथा बच्चों के अंदर चर्च, समाज व देश सेवा की भावना को जागृत करके एवं अच्छा नागरिक बनने का मार्ग प्रसस्त किया तथा आपस में प्रेम से रहने की भावना को जागृत किया।
गुरुवार को सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये। बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किया। पादरी जयपाल मैसी ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
इस मौके पर रंजीत मैसी, शिवानी प्लूमर, एकता मसीह, अंकिता मसीह, सविता आइजैक, शुषमा लाल, अमित राज, अनगील मसीह, राजेश मसीह, मुकेश डेविड, वंदना, रजत सहाय आदि लोग मौजूद रहे।
सीएनआई सिटी चर्च में वीबीएस स्कूल का हुआ समापन
