बकरी चोरों को ग्रामीणों ने घेरा, बाइक छोडक़र चोर फरार

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। रोशनाबाद निवासी रक्षपाल कठेरिया का घर रोशनाबाद फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर गांव के किनारे स्थित है। रोज की भांति भी सुबह लगभग पांच बजे के करीब लोग शौच क्रिया के लिए आने जाने लगे थे, तभी शमशाबाद की तरफ से सुपर स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 27एएच5576 से दो बाइक सवार युवकों द्वारा बकरी की रस्सी काटकर बाइक पर लादकर फर्रुखाबाद की तरफ भाग खड़े हुए। चोरों द्वारा बकरी चुराने की घटना से दहशत फैल गई। घबराए बकरी पालक रक्षपाल कठेरिया द्वारा अपने ट्रैक्टर चालक से संपर्क किया गया, जो कि फर्रुखाबाद से कोल्ड में आलू डालकर वापस आ रहा था। उसको सारी जानकारी दी गई, तभी गदनपुर के सामने ट्रैक्टर चालक ने रोशनाबाद की तरफ से एक बाइक को आते हुए देखा। जिस पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को बीच रोड पर लगाकर बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार युवकों ने बाइक व बकरी को रोड पर ही छोड़ दिया और खेतों में भाग गए। ट्रैक्टर चालक बाइक व बकरी को लेकर रोशनाबाद पहुंचा। जिस के बाद बकरी पालक रक्षपाल कठेरिया ने पुलिस को पूरी बात उफोन पर बताई और बाइक को शमसाबाद थाने पहुंचाया गया। बकरी चोरी होने की घटना से गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक बाइक पुलिस की हिरासत में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *