60 किलोग्राम सरसों का तेल किया गया सीज, मचा हडक़ंप
शमशाबाद में भी टीम ने छापेमारी कर लिया खोए का सैंपल
कायमगंज/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदत्त सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरुण कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह द्वारा कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजम खाँ, श्योराज मिष्ठन के यहां से वर्फी का नमूना लिया गया। रेलवे रोड ताँगा स्टैण्ड के पास शिवा एजेन्सी कारोबारी बाल किशन गुप्ता के यहां से मस्टर्ड आँयल का एक एक नमूना संकलित किया गया। गांजा भांग वाली गली स्थित उत्तम स्वीट्स कारोबारी गौतम राजपूत से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना संकलित किया। रेलवे रोड राज ट्रेडर्स कारोबारी रिषव गुप्ता से खाद्य पदाई मैदा का एक नमूना संकलित किया गया। गांजा भांग गली स्थित दाऊजी मिष्ठन भण्डार कारोबारी अवधेश कुमार दुबे से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संकलित किया गया। गांजा भांग वाली मिष्ठन भण्डार कारोबारी राजीव कुमार से खाद्य पदार्थ छेना, रसगुल्ला का एक नमूना संकलित किया गया। चिलाँका मिष्ठन भण्डार कारोबारी समर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संकलित किया गया। गांजा भांग वाली गली स्थिथ मिष्ठन भण्डार कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता से खाद्य पदार्थ वर्फी का नमूना संकलित किया गया। गांव कुंवरपुर इमलाक रायपुर कृपाल सिंह पुत्र बाबूराम से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल का एक नमूना संकलित किया गया। 60 किलोग्राम सरसों तेल जिसका अनुमानित मूल्य 9600 रुपए है को नियमानुसार सीज किया गया। इस छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।
वहीं शमशाबाद प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को फैजबाग पुलिस के सहयोग से खाद्य निरीक्षक की टीम ने विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम करनपुर गंगतारा में छापामारी की। बताया गया है यहां आधुनिक मशीनों के जरिए बड़ी-बड़ी कढ़ाईयों से खोया बनाया जा रहा था। खाद्य निरीक्षक की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में छापामारी कर खोए का सैंपल लिया। बताते हैं जिस वक्त खाद्य निरीक्षक की टीम गांव पहुंची उस वक्त आधुनिक मशीनों के जरिए खोया बनाया गया था। टीम ने पुलिस की मौजूदगी में उपकरणों का निरीक्षण किया। छापामारी के दौरान खोये का सैंपल लिया गया। चौकी प्रभारी फैजबाग जितेंद्र सिंह ने बताया खाद्य निरीक्षक की टीम ने छापामारी कर खोए का सिम्पल लिया। छापामारी के दौरान गहनता से जांच पड़ताल की गई।
आधा दर्जन से अधिक दुकानों से भरे गये खाद्य पदार्थों के नमूने
