स्वयं सेवकों ने गांव में सम्पर्क कर लोगों के लिए जनांकिकी आंकड़े

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सप्त दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी में लगाया गया। शिविर के चौथे दिन का शुभारम्भ योग अभ्यास एवं एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ किया गया। स्वयंसेवकों ने गांव में जाकर परिवारों से मिलकर महत्वपूर्ण जनांकिकी आंकड़े जैसे मतदाता सूची, कल्याणकारी योजना, शौचालय की उपलब्धता, पेंशन योजना, विभिन्न आयु वर्ग के बीच सर्वेक्षण कर महत्वपूर्ण आंकड़े एकत्रित किए। द्वितीय बौद्धिक सत्र की शुरुआत करते हुए एनएसएस प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने एनएसएस की स्थापना के उद्देश्य से परिचित कराते हुए इस शिविर को सामाजिक समभाव का उदाहरण बताया। मिश्रा ने अपने व्यक्तव्य में अंश के माध्यम से अंशी को बचाने की बात कही। वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने विचार रखते हुए विश्व स्तर पर हो रहे प्रयासों की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ यदि नागरिक प्रयास भी जुड़ जाए तो हम विश्व के शून्य कार्बन उत्सर्जन के उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रगति की चाह में हम प्रकृति का नुकसान कर रहे हैं जिसकी भरपाई संभव नहीं है। फलस्वरूप मौसम का परिवर्तन, गर्मी के बढऩे के कारण बंदरों की समस्या, फलों का असमय पकना, फसलों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की विकास की चाह में हम पर्यावरण का जो नुकसान कर रहे हैं उससे आने वाले युवाओं को हम कैसा भविष्य देंगे इसकी कल्पना मुश्किल है। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 विनय कुमार सिंह, विपिन सिंह, डॉ0 मनीषा सक्सेना, डॉ0 मिताली, डॉ0 आशीष तिवारी, ईश्वरचंद, ऋतिक गुप्ता, दिनेश चंद्र, अरविंद यादव, बृजेश वर्मा, एसएन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *