फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को सांसद मुकेश राजपूत ने सधवाड़ा स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। सांसद मुकेश राजपूत ने जन औषधि केंद्र पर पहुंचकर दवाईयों के बारे में जानकारी ली। वहां पर मौजूद लोग दवाईयां खरीद रहे थे, उनसे पूछा कि किसी तरह का अधिक पैसा तो नहीं लिया जाता है। साथ ही उन्होंने एक्सपायरी दवाईयों के बारे में भी जानकारी ली। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि जो भी दवाई एक्सपायर होती है उसे तुरन्त मेडिकल स्टोर से हटा दिया जाता है। सरकार की योजना के अनुसार जन औषधि केंद्र पर सभी दवाईयां उपलब्ध है और बाजार से बहुत ही कम दामों में दवाईयां मिल जाती है। अधिकांश लोग इन्हें खरीद रहे है और इनकी गुणवत्ता अच्छी है और मूल्य भी कम है। उन्होंने मरीजों से भी दवाइयों के बारे में पूछा। इस दौरान मेडिकल संचालक के अलावा दवा खरीदने वाले लोग भी मौजूद थे।
सांसद मुकेश राजपूत ने जन औषधि केंद्र का किया निरीक्षण
