पीस कमेटी की बैठक में सद्भावना पूर्वक त्यौहार मनाने की गई अपील

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रमजान और होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली फतेहगढ़ में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। समाजसेवियों व्यापारी नेताओं व धर्मगुरुओं ने भाग लेकर होली व ईद का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी ने कहा कि जनपद की संस्कृति साझा संस्कृति है। यहां पर कभी भी कोई गड़बड़ी नहीं होती, इसी इतिहास को कायम रखते हुए त्यौहार मनाया जाने चाहिए। उन्होंने कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। कांग्रेस नेता एवं फतेहगढ़ महोत्सव समिति के संयोजक रिजवान अहमद ताज, व्यापारी नेता अल्लादीन, कांग्रेस नेता राकेश सागर, व्यापारी नेता रविकांत गुप्ता, प्रबल महेश्वरी, यूनुस अंसारी, राजीव बाजपेई व अन्य लोगों ने पीस कमेटी की बैठक में मौजूद रहकर रमजान के महीने में सौहार्द बनाए रखने एवं होली व ईद के त्यौहार को मिलकर मनाने का संकल्प दोहराया और पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *