फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
दिनांक 22.03.2025 को वादी तीसराम पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम कटरी गंगपुर थाना मऊदरवाजा ने थाना मऊदरवाजा पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 14.03.2025 को अभियुक्तगण जगपाल पुत्र गंगाराम, राजीव पुत्र जगपाल निवासीगण कटरी गंगपुर थाना मऊदरवाजा, अजय पुत्र मदनपाल, सुभाष पुत्र सुखपाल निवासीगण ग्राम पहाड़पुर थाना मऊदरवाजा ने शाम को शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज करते हुये झगड़ा किया था। जब उसको बचाने उसके पुत्र विक्रम, अशोक, आकाश व उसका नाती अमन आये तो उपरोक्त अभियुक्तों ने उनके साथ भी लात-घूसों व लाठी-डन्डों से मारपीट की। मारपीट में उसके बेटे घायल हो गये थे तथा दिनांक 22.03.2025 को उसके पुत्र विक्रम की मारपीट में आयी चोटों के कारण मृत्यु हो गयी। उक्त तहरीरी सूचना पर दिनांक 22.०3.2025 को ही थाना मऊदरवाजा पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 333/115(2)/352/105 बी.एन.एस. बनाम अभियुक्तगण जगपाल, राजीव, अजय, सुभाष उपरोक्त पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में अभियोग में वांछित अभियुक्तगण उपरोक्त की तलाश थाना पुलिस कर रही थी। अभियोग में वांछित अभियुक्तगणों की तलाश के क्रम में दिनांक 27.03.2025 को अभियुक्तगण अजय पुत्र मदनपाल निवासी पहाड़पुर थाना मऊदरवाजा व राजीव पुत्र जगपाल निवासी कटरी गंगपुर थाना मऊदरवाजा को तथा दिनांक 01.04.2025 को अभियुक्त सुभाष पुत्र सुखपाल निवासी पहाड़पुर थाना मऊदरवाजा को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियोग में फरार वांछित अभियुक्त जगपाल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार तलाश की जा रही थी। उसी क्रम में दिनांक 08.04.2025 को अभियोग में वांछित अभियुक्त जगपाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को बरामद किया गया।
गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
