नवाबगंज, समृद्धि न्यज। थाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 65/2025 धारा- 115(2)/352/351 (2)/126(2) बी.एन.एस. व पाक्सो एक्ट से सम्बंधित नामित/वांछित अभियुक्त अमन पुत्र दलगंजन सिंह निवासी ग्राम बराकेशव थाना नवाबगंज को मोहम्मदाबाद रोड स्थित प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार किया गया।
वादी मुकदमा निवासी ग्राम बराकेशव थाना नवाबगंज द्वारा दिनांक 04.04.2025 को वादी की पुत्री उम्र 14 वर्ष को अभियुक्त द्वारा शौच जाते समय रास्ते से खींचकर झाडिय़ों की तरफ ले जाकर बलात्कार करना, विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट करना एव जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 65/2025 धारा- 115(2)/352/351(2)/126(2) बी.एन.एस. व पाक्सो एक्ट बनाम अमन पुत्र दलगंजन निवासी ग्राम बराकेशव थाना नवाबगंज के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना वरिष्ठ उ0नि0 राम सिंह को सुपुर्द हुई। पुलिस अधीक्षक के पत्र दिनांक 04.04.2025 के क्रम में उक्त विवेचना वरिष्ठ उ0नि0 राम सिंह से थानाध्यक्ष नवाबगंज विद्यासागर तिवारी को आवन्टित की गयी। विवेचना के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग में नामित अभियुक्त अमन पुत्र दलगंजन निवासी ग्राम बराकेशव थाना नवाबगंज को मोहम्मदाबाद रोड पर दुनाया जाने वाले मार्ग पर बने प्रतीक्षालय के निकट से समय करीब 08:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
