समृद्धि न्यूज। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर अवदाब में बदल गया है, जो अंडमान और निकोबार द्वीप के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम से 420 किलोमीटर पर स्थित है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश और मौसम बदलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र तेज होकर गहरे दबाव, फिर चक्रवात और आखिर में गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह तूफान 28 अक्तूबर की शाम या रात को माचिलीपट्टनम और कलिंगापट्टनम के बीच काकिनाडा के पास आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अवदाब के कारण तमिलनाडु के कडलूर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों और पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलासीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र के एक या दो स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की आशंका है। वहीं क्षेत्र में 35 से 45 किमी प्रति घंटे और फिर 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। इस बीच, तटरक्षक बल ने कहा कि उसने समुद्र में मौजूद नाविकों और मछुआरों से व्यापक संपर्क स्थापित किया है और मछुआरों से निकटतम बंदरगाह पर लौटने की अपील की है।
