आज बुधवार का आलू भाव , आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी लगभग 100 मोटर रही , भाव में आज भी 100 रुपए गिरावट के साथ 700 से 901 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई , लिवाली बेहद सुस्त आज भी रही , जो किसान महाकुंभ के दौरान तेजी आने के सपने देख रहे थे उनके सपने धूमिल हो गये हैं । अगर भाव ऐसे ही गिरेंगे तो किसान का रुख कोल्ड स्टोरेज की तरफ हो जायेगा ।
बुधवार का आलू भाव में 100 रुपए
