फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहन लाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य संदीप कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में छात्र-छात्रा स्वागत उत्सव का आयोजन किया गया। विभागीय आदेशों के अनुपालन में प्रधानाचार्य संदीप कुमार चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को विद्यालय उपयोगिता, विद्यालय क्यों आना चाहिए, नियमित क्यों आना चाहिए, छात्र-छात्राओं को विद्यालय में कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के शैक्षिक एवं पाठ्येत्तर वातावरण को अच्छा बनाये रखने के मूल मंत्र बताये गये। इस अवसर पर शिक्षक चन्द्रपाल, सतेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र, कृष्ण मोहन, संतोष कुमार सरोज, संदीप कुमार, विवेक कुमार मिश्रा मौजूद रहे। यशपाल यादव ने व्यवस्था देखी।
मोहन लाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इं0का0 में स्वागतोत्सव का हुआ आयोजन
