मायके वालों ने लगाया मारपीट करने का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मायके वालों ने मारपीट के दौरान आयीं चोटों से मृत्यु होने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अमीन खाँ निवासी शीलू उम्र करीब 24 वर्ष अपनी पत्नी रोशनी राजपूत को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचा। जहां करीब एक घंटे बाद उसकी मौत हो गयी। मृतका के भाई रोहित ने कहा कि उसने अपनी बहन की शादी करीब एक वर्ष पूर्व की थी। उसने आरोप लगाया कि मेरी बहन के साथ शीलू आये दिन दहेज को लेकर मारपीट करता था। जिसके संबंध में उसने कई बार थाना मऊदरवाजा पुलिस को प्रार्थना पत्र भी दिया था, पर कोई करवाई नहीं हुई। जिससे शीलू के हौसले और बुलंद हो गए। रोशनी पेट से थी, तभी शीलू और उसके भाई रिंकू, भाई मोनू, नीलू और शीलू की भाभी ने मारपीट की थी।
जिससे रोशनी के पेट में दिक्कत हो गई थी, तभी मैं अपनी बहन को लेकर लखनऊ केजीएमयू मेडिकल कॉलेज लेकर गया। जहां बहन का इलाज चलता रहा। जब आराम मिली, तो लखनऊ से शीलू को घर पर छोड़ दिया था। जहां करीब एक घंटे बाद शीलू और इनके परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मेरी बहन रोशनी की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत
