हरियाणा: लाल रंग के सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि अपराधी बेखौफ होकर खौफनाक वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं. अब फरीदाबाद में सूटकेस में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है. लाश के दोनों हाथ और पैर बंधे थे. बदन पर कपड़े भी नहीं थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है, इसके लिए भी पुलिस तफ्तीश कर रही है.

मामला मवई गांव का है. यहां झाड़ियों में बुधवार दोपहर लाल रंग के सूटकेस में महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के शव को सिमेंट के कट्टे में रखकर सूटकेस में बंद किया गया था. पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र 25 साल के आसपास आंकी जा रही है. खेड़ीपुल थाना की पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.Headless Body of woman found in a Bag near Mawai Village in Khedipul Area of Faridabad

डीसीपी सेंट्रल उषा ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है. धड़ पर कुछ गुदा भी नहीं है. दोपहर करीब डेढ़ बजे डायल-112 पर सूचना मिली थी कि झाड़ियों में एक लाल रंग का सूटकेस पड़ा है और उसमें से दुर्गंध आ रही है. सूचना पाते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. सूटकेस को खोलने पर प्लास्टिक कट्टे में बंद एक महिला का शव पाया गया.Headless Body of woman found in a Bag near Mawai Village in Khedipul Area of Faridabad

लाल बैग में थी महिला की लाश 

पुलिस ने इसके बाद बैग को खोला तो सभी के होश उड़ गए क्योंकि बैग में एक महिला की लाश थी. जब बैग को ठीक से खोला गया और डेड बॉडी को बाहर निकल गया तो पता चला कि कि महिला का सिर डेड बॉडी के साथ नहीं है. बॉडी को जूट के बोरे में पैक करके लाल रंग के बैग में डालकर फेंक दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की कई टीमों को मौके पर बुलाया गया इस दौरान कई थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए.हालांकि महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी उषा ने बताया कि किसी राहगीर ने खेड़ी पुल पर तैनात होमगार्ड के जवान को बताया कि रोड पर भीड़ लगी हुई है और एक बैग है जिसमें से दुर्गंध आ रही है. Headless Body of woman found in a Bag near Mawai Village in Khedipul Area of Faridabadइसके बाद होमगार्ड के जवान ने कंट्रोल रूम से सूचना दी कि एक बैग मिला है जिसमें से दुर्गंध आ रही है, जिसके बाद मेरे पास जानकारी पहुंची और मैं खुद मौके पर पहुंच गई तो मैंने देखा कि एक महिला की सिर कटी लाश को बाग में अच्छी तरह से पैक करके फेंक दिया गया था. हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि महिला की बॉडी से सिर गायब है.उन्होंने आगे बताया कि बॉडी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि डेड बॉडी 6- 7 दिन पुरानी है. महिला की बॉडी पर सिर्फ अंडर गारमेंट्स मौजूद थे. इसके अलावा उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, हम जांच कर रहे हैं और हम यह भी देख रहे हैं कि किन थानों में गुमशुदगी के कितने मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा दिल्ली,नोएडा, गाजियाबाद, पलवल, गुरुग्राम में भी गुमशुदा महिलाओं की हम रिपोर्ट मंगवा रहे हैं उसके आधार पर हम काम करेंगे. सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जाएगी और टेक्निकल तौर पर भी हमारी टीम जांच में जुट गई है

Headless Body of woman found in a Bag near Mawai Village in Khedipul Area of Faridabad

25 से 30 साल महिला की उम्र

पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा कि महिला के शरीर पर क्या कोई ऐसा निशान है जिससे कि महिला की पहचान हो पाए. अभी कुछ भी कहना जल्दीबाज़ी होगी. महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ढूंढ रही है और जल्दी हम आरोपी को पकड़ लेंगे. हालांकि ये साफ लग रहा है कि महिला के किसी जानने वाले ने ही मर्डर किया है. महिला की उम्र की बात की जाए तो 25 से 30 साल की महिला लग रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *