युवतियों को बेचने वाली महिलाएं साथियों सहित गिरफ्तार

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना पुलिस ने युवतियों का अपहरण कर बेचने वाली गिरोह की तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
कमालगंज थाना पुलिस ने महिलाओं का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। जिनमें थाना कमालगंज के ग्राम नई बस्ती मोहनपुर दीनारपुर निवासी राज पुत्र स्व0 दिनेश कुमार, माया पत्नी रामकरन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, सकीना पत्नी गुड्डू निवासी काली महाल लखमीपुर थाना कुढ़ाबाजार जनपद चन्दौली, वीरे पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी उलियापुर कोतवाली कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद, रामकरन पुत्र रामलोचन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, चरन सिंह पुत्र नन्द कुमार निवासी मधवापुर थाना जहानगंज शामिल हैं। घटना के मुताबिक आरोपी श्यामा देवी व उसके साथियों द्वारा धोखे से ट्रेन में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया। उसको ट्रेन से लाकर बन्धक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। युवती को कोठे पर बेच देने एवं देह व्यापार जैसी बात कहकर कोतवाली कायमगंज के ग्राम बरझाला निवासी सुनील से रुपए लेकर शादी कर दी गई। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और गिरोह के सभी लोगों को पकड़ लिया है। वहीं करीब तीन से चार महापूर्व कमालगंज नगर अभी एक ऐसी घटना सामने आई चुकी है। जिसमें नाबालिग लडक़ी को भी पुलिस द्वारा श्यामल कर लिया गया था एवं मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था। जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष का नाम प्रकाश में आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *