नोटिस देकर बैकडेट रिसीव कराने का प्रयास
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद में एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारी 29 दिन बीत जाने के बाद भी काम कर रहे है। यह नगर पालिका की लापरवाही समझे या कुछ और। क्योंकि पालिका ने इन कर्मचारियों को नोटिस तक देना मुनासिफ नहीं समझा। रिटायर दोनों कर्मियों के उपस्थिति रजिस्टर पर हाजिरी लगी है।
नगर पालिका के कर विभाग में तैनात कर संग्रहकर्ता टीसी विजय राजन सक्सेना और जलकल में तैनात बेलदार रमेश चंद्र को 31 दिसंबर को रिटायर होना था। नियमानुसार अधिष्ठान पटल पर तैनात वरिष्ठ लिपिक दुर्गेश शुक्ला को दोनों ही कर्मियों को छह माह पहले नोटिस देकर अवगत कराना था। ताकि इन कर्मियों की संबंधित विभागों से एनओसी आदि लेकर फंड, पेंशन आदि की पत्रावलियां तैयार हो सकें। मगर पटल बाबू की लापरवाही कहें या मिलीभगत। दोनों ही कर्मियों को सेवानिवृत को जानकारी ही नहीं दी गई। वहीं रिटायर कर्मचारी 29 दिन बाद भी अपना-अपना काम करते रहे। टीसी ने उपस्थिति रजिस्टर पर 28 जनवरी तक बाकायदा हस्ताक्षर किए हैं, जबकि जलकल में काम कर रहे बेलदार रमेश चंद्र की जोन प्रभारी उवैश खा ंने उपस्थिति रजिस्टर पर 29 जनवरी तक हाजिरी लगाई है। सूत्रों की माने तो पालिका लिपिक ने बेलदार को नोटिस देकर बैकडेट में रिसीव कराने का प्रयास किया, तो मामला उजागर हो गया। ईओ ने बताया कि दोनों को पहले ही नोटिस दिये जा चुके है।