फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12यूपी बटालियन एनसीसी के कमाण्डिंग आफीसर के निर्देशानुसार आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैण्ट में एनसीसी कैडिट्स के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस को धूमधाम से मनाया गया। कैडिट्स के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया। कैडिट सुनिधि ने हिन्दी में, कैडिट मानवी ने अंग्रेजी में अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गयी। 4 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडिट्स के द्वारा भी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य संजीव ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। संचालन कैडिट अक्षय ने किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, एएनओ अनुराधा मुखर्जी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
आर्मी पब्लिक स्कूल में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस
