उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र मे पुलिस ने 50 लाख रुपए की चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 5 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई है पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक जालौन और दूसरा कानपुर देहात का रहने वाला है। इनके संपर्क बिहार और नेपाल से निकलकर सामने आए हैं। कॉल डिटेल की जांच की गई है। व्हाट्सएप चैट के माध्यम से संपर्क करते थे। मामले की जांच की जा रही है।
बीती रात आसीवन थाना पुलिस शीर्षकन्हेर तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अनवर अली पुत्र लड्डन अली निवासी देवपुरा कालपी जालौन और मनोज तिवारी पुत्र स्व प्रकाश नारायण तिवारी निवासी रतनिया थाना डेरापुर कानपुर देहात संदिग्ध अवस्था में जाते दिखाई पड़े। पूछताछ के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की जानकारी हुई।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि अनवर अली बिहार के रक्सौल से चरस लेकर के आया था। जिसकी सप्लाई वह मनोज तिवारी को करना था। जिन्हें बीच में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉल डिटेल और अकाउंट के विषय में भी जानकारी मिली है। बिहार के रहने वाले राकेश का नाम भी सामने आया है। जो चरस की सप्लाई करता था। राकेश के एक भाई के विषय में भी जानकारी मिली है। जो नेपाल में रहता है। व्हाट्सएप चैट के माध्यम से आपस में संपर्क होता था । सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है