फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नारायण आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महादेवी कल्चरल क्लब के तत्वाधान में संगीत की कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें नगर संगीत विशेषज्ञ नीरज शुक्ला ने सांस्कृतिक क्लब की छात्राओं को विभिन्न वाद्य यंत्रों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। क्लेप बॉक्स, सिन्थेसाइजर व गिटार पर सुर-साधना सिखाया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो0 शशिकिरण सिंह, संगीत विभाग की वाद्य विशेषज्ञ सूक्ष्मा पांडे, डॉ0 शिल्पी मिश्रा, अंजू पाण्डेय, दिपांशी सक्सेना, श्रुति गुप्ता, कु0 शालिनी धूसिया, रुपा देवी व छात्राओं में नित्या रस्तोगी, अंशिका मिश्रा, नव्या मिश्रा, श्वेता मिश्रा, कीर्ति मिश्रा, गौरी जैन, मुस्कान मिश्रा, खुशी गुप्ता, पायल राठौर, कृतिका वर्मा आंदि उपस्थित रहीं।
महादेवी कल्चरल क्लब द्वारा संगीत कार्यशाला का हुआ अयोजन
