हरदोई, समृद्धि न्यूज शुक्रवार को मल्लावा में प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के स्व० पिता सुरेश पाठक की स्मृति में दंगल का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया। दंगल में प्रदेश भर के तमाम पहलवानों ने हाथ आजमाए। यहां पर विशाल करवाचौथ दंगल कार्यक्रम काफी समय से करवाचौथ के दिन होता आया है।दंगल के आयोजक उनके बड़े भाई राजेश पाठक द्वारा हर साल कराया जाता है।जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम के रूप में पहली बार पधारे डिप्टी सीएम श्री पाठक एक तरफ अखाड़े में कुश्ती तो दूजी तरफ राजनैतिक बयानबाज़ी के दांव-पेच चलते रहे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से जब बात चली तो बात संविधान, आरक्षण और विपक्ष की कुश्ती तक पहुँच गई।दंगल के दौरान उन्होंने कहा कि “कानून-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है…मगर जवाब देते-देते सवाल दंगल की धूल में दब गया।
मैदान में रेफरी ने पहलवानों के बीच हो रहे एक दांव पर ध्यान नहीं दिया। तो डिप्टी सीएम खुद माइक पकड़कर रेफरी को नियम याद दिलाने लगे।श्री पाठक ने बताया कि यहां पर होने वाले दंगल में अंतर्राज्यीय पहलवान आकर दांव पेंच आजमाते हैं।
दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बढ़ाया हौंसला
