फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इटावा बरेली हाईवे पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला राजीव गांधीनगर निवासी अमलेंद्र प्रताप सिंह उम्र करीब 30 वर्ष अपने साथी निशांत यादव आयु करीब 19 वर्ष के साथ दोस्त की बारात में शामिल होने मैनपुरी गए थे। दोनों कार से देर रात घर वापस लौट रहे थे, तभी सुबह करीब ढाई बजे इटावा बरेली हाईवे पर बघार पुल के पास उनकी कार एक कार से टकरा गई। इससे दोनों कार में ही फंस गए। कुछ देर बाद पीछे से दूसरी कार से आ रहे सर्वोदय नगर निवासी दोस्त रितिक झा ने खिडक़ी तोडक़र कार चला रहे अमलेंद्र प्रताप और निशांत को बाहर निकाला और अपनी कार से दोनों को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सक ने अमलेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि निशांत को भर्ती कर उसका उपचार शुरु कर दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह जिला अस्पताल लोहिया पहुँचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कारों की भिड़ंत में युवक की मौत, साथी गंभीर
