उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बारा सग़वर थाना क्षेत्र के ग्राम माधवपुर में खेत पर पेड़ों की छंटाई कर रहा युवक, 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया । जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अतुल सिंह पुत्र नगेंद्र सिंह जो आज सुबह खेतो पर पेड़ों की छटाई कर रहा था इसी बीच पेड़ो के ऊपर से निकली 11 हजार लाइन की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से अतुल गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद लोग व परिजन उसे आनन-फानन में बीघापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता की मौत से दो बेटियां आरोही और आराध्या रो रो के हाल बेहाल हैं।
