फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज निवासी युवक उमेश पुत्र राधेश्याम नेकपुर चौरासी स्थित एआरटीओ ऑफिस में फोटो खिंचवाने आया था। परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए वह फोटो खिंचवाने के लिए एआरटीओ ऑफिस में खड़ा हुआ था। अत्यधिक गर्मी होने की वजह से युवक की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा। युवक के बेहोश होकर फर्श पर गिरने की सूचना पर कार्यालय में हडक़ंप मच गया। जिससे मौके पर भीड़ लग गयी। अधिकारियों और बाबुओं के कार्यालय में पंखे, कूलर, एसी आदि तो लगे हैं, लेकिन एआरटीओ ऑफिस में आने वाले लोगों के लिए उमश भरी भीषण गर्मी में पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जिससे यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़त है।
एआरटीओ ऑफिस में बेहोश होकर गिरा युवक, मचा हडक़ंप
