कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर है।  कुंभ मेला सनातन धर्मावलंबियों के लिए बहुत महत्व रखता है. विशेष रूप से हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज में आयोजित होता है. त्रिवेणी संगम के रूप में प्रसिद्ध प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक होगा. इस बीच इस पर आतंकी हमले का साया भी है जिसको लेकर यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. इस क्रम में हाल में ही एक धमकी मिली थी कि एक जनवरी को कुंभ मेला को बम से उड़ा दिया जाएगा और 1000 लोगों को मार दिया जाएगा. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने पूर्णिया के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से भवानीपुर थाना के शहीदगंज से आरोपी आयुष जायसवाल को गिरफ्तार किया है. आयुष ने नसर पठान के नाम से प्रयागराज कुंभ मेला को बम से उड़ाने की इंस्टाग्राम पर धमकी दी थी. इसको लेकर प्रयागराज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यूपी पुलिस ने भवानीपुर के शहीदगंज से आरोपी आयुष जायसवाल को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह नसर पठान बनकर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया से प्रयागराज में कुंभ मेला को बम से उड़ाने और 1000 लोगों को मारने की धमकी दी थी. हालांकि, यूपी पुलिस इन सारे बिंदुओं पर अभी जांच कर रही है और जांच के बाद ही कुछ खुलासा होगा. फिलहाल कानूनी कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस आरोपी को अपने साथ यूपी लेकर गई है.

सामने आया पुलिस का बयान

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष कुमार जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार करते हुए अपने साथ लेकर चली गई। सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुम्भ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है। गिरफ्तारी के बाद से भवानीपुर पुलिस सहित धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में काफी गहराई से जांच में जुटी हुई है। पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंधों के बारे में भी काफी गहराई से जांच में जुट गई है ।  बता दें कि 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से कुंभ मेले में बम ब्लास्ट कर मेले को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस के द्वारा धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलानेवाले के संबंध में जांच शुरू की गई थी। प्रयागराज से आई पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक को गिरफ्तार करते हुए उसे अपने साथ लेकर चली गई। बीते 31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था?  वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था? पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *