बीमारी के चलते मौलाना तैय्यब का हुआ इंतकाल, दुनिया को कहा अलविदा

समधन, समृद्धि न्यूज़। लंबी उम्र तय करने के बाद हज़रत मौलाना तैय्यब ने बीती रात को बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया मौलाना का इंतकाल हो जाने की खबर लगते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार समधन नगर के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी हजरत मौलाना तैय्यब करीब 95 वर्षीय का बीता शनिवार रात करीब डेढ़ बजे बीमारी के चलते इंतकाल हो गया खबर लगते ही उल्मा इकराम व आम जनता में शोक की लहर दौड़ गई सुबह से ही धीरे-धीरे मौलाना के घर लोगों का पहुंचाना शुरू हो गया था देखने वालों की आंखें नम हो गई और सभी ने मरहूम हज़रत के लिए मगफिरत की दुआएं की मौलाना अब्दुल गफूर ने बताया कि मरहूम हज़रत मौलाना तैय्यब मेरे दादा काफी समय से बीमार चल रहे थे रात इनका इंतकाल हो गया है।
इस अवसर पर मौलाना मसूद अहमद, हाफिज इसराईल, मुफ्ती रिजवान, मदरसा कादरिया अनवारूल उलूम के प्रबंधक हाफिज मुज्जफर रजा, समाजसेवी सैय्यद अहमद उसैव (वटटू), पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद नकीम खान, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद भुट्टो, इरफान गेस्ट हाउस के प्रबंधक मोहम्मद फैसल हुसैन,कनीशा कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधक मोहम्मद नफीस बल्ले, पूर्व सभासद बदरूल सिद्दीकी आदि सभी ने मरहूम हज़रत के लिए मगफिरत की दुआएं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *