अमरोहा जिले में सरेराह युवती को स्कूटी से गिराकर उसका गला घोंटने का प्रयास किया गया.मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को बामुश्किल बचाया. बताया जा रहा है युवक ने प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर युवती को जान से मारने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. मामला अमरोहा जनपद के सलेमपुर गोसाई का है जहां एक राहुल नाम का युवक का युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर गांव की युवती को जान से मारने की कोशिश की. पहले युवक ने स्कूटी से जा रही युवती को जमीन पर गिराया फिर आरोपी ने पैरों से उसका गला घोंटने का प्रयास किया. जिस समय युवक युवती का गला घोंट रहा था उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया. इसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल छात्रा को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. भीड़ द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.