यूपी के OYO होटलों में प्रेमी जोड़ों की एंट्री बैन! सिर्फ शादीशुदा को कमरा

ओयो (OYO) की मदद से भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूंढ़ना और वहां रहना आसान हुआ है. लेकिन कंपनी ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बैन करने का फैसला किया है. अब तक ओयो में कपल्स को आसानी से रूम मिल जाता था, लेकिन कंपनी ने अब इस पर रोक लगा दी है.

हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के नए स्टार्टअप OYO ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने चेक-इन रूल्स में बदलाव किया है और कंपनी से जुड़े होटल में इसे लागू करने को कहा है. ओयो के नए नियम के मुताबिक, अनमैरिड कपल अब रूम बुक नहीं कर पाएंगे. होटल बुकिंग कंपनी OYO ने पार्टनर होटलों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया है और इस साल से नए दिशा-निर्देश पेश किए हैं, जिसमें कहा गया है कि अविवाहित जोड़े अब चेक-इन नहीं कर सकते और यह नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ से लागू होगा. कंपनी ने अपने पार्टनर होटलों से कहा है कि चेक-इन करते समय सभी कपल से उनके रिलेशनशिप के वैलिड प्रमाण मांगे. OYO के पार्टनर होटलों को ऑनलाइन बुकिंग करने पर भी यह नियम लागू होंगे. हालांकि, ओयो ने होटलों को अपने हिसाब से सोशल स्थिती और जरूरत को देखते हुए फैसला लेने का अधिकार भी दिया है. इसका मतलब है कि कंपनी के पार्टनर होटल यह नियम अपने हिसाब से लागू कर सकेंगे.

लोगों ने की थी बैन की अपील

यह नियम अभी फिलहाल मेरठ के ओयो होटलों पर लागू होगा, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अगर यहां से कंपनी को बेहतर फीडबैक मिलता है, तो वह इस नियम को बाकी शहरों में भी लागू करने पर विचार करेगी. ओयो की ओर से कहा गया कि मेरठ के लोगों ने अविवाहित कपल्स को होटल न देने की अपील की थी. इसके अलावा देश भर से कई याचिकाएं भी इस सिलसिले में दाखिल की गईं थी.

आईपीओ लाने की तैयारी में ओयो

ओयो इस समय अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी इसी साल मार्च में अपना आईपीओ ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीओ का इश्यू साइज 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है। कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी में डॉक्यूमेंट जमा करा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *