परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी उपदेश पुत्र मनीराम ने मकान की छत पर बने कमरे में सुबह 9 से 10 बजे के बीच रस्सी से कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर आनंन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ा पुत्र 14 वर्ष, उसके बाद एक लडक़ी जिसकी उम्र12 वर्ष तथा सबसे छोटा लडक़ा 7 वर्ष का है। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक शराब पीने का आदी था। आये दिन इसी बात को लेकर मोहल्ले एवं परिवार में कलह होती रहती थी। वहीं मोहल्ला इंदिरा नगर में कच्ची शराब खुलेआम बेची जाती है। हर गली में शराब बिकती हुई दिखाई देती है। जिसकी मोहल्ले के कई लोगों द्वारा शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन शराबियों एवं शराब बेचने वालों पर अंकुश अभी तक नहीं लगाया जा सका है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
