अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में किया गया। डॉ0 गौरव वर्मा, फार्मासिस्ट अरविंद व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। नि:शुल्क दवाइयों के वितरण में अंग्रेजी दवाइयों के माध्यम से मरीजों को जांच के उपरांत मर्ज के अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई गई। जांच के दौरान मलेरिया के 11, टाइफाइड के 9, ब्लड शुगर के 16, बलगम जांच के 8, हीमोग्लोबिन के 2 मरीजों की जांच की गई। कभी सर्दी कभी पाला और कभी कोहरे के चलते लगातार बदल रहे मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं। अधिकतर लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, चक्कर आना, सर में दर्द, जी मिचलाना आदि की शिकायतें पाई गईं। मरीज काफी दूर के गांवों से आ रहे थे। जिसमें परतापुर, दौलतियापुर, उधरनपुर लीलापुर, हरसिंहपुर, नगला हूसा, मुजाह, करनपुरदत्त एवं कटरी क्षेत्र से मरीजों का आना जाना बना हुआ था। बच्चों की समस्या सबसे अधिक देखी गई। अधिकतर बच्चों को निमोनिया खांसी और सर्दी के विकार पाए गए। डॉक्टर द्वारा जांच के उपरांत इन नौनिहालों को सीरप दवाइयां दी गईं एवं सर्दी से बचाव के उपाय भी बताए गए। डॉ0 गौरव वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के आयोजन के चलते ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मरीजों को काफी राहत मिल रही है। रविवार के दिन आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में अधिकतर मरीज आ रहे हैं। जिन्हें समय से जांच के उपरांत दवाइयां दी जा रही हंै। जिसके चलते इन मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है।