अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। घर से बाहर खाने और कमाने के लिए गए युवक की घर वापस आते समय बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम हरसिंहपुर निवासी 28 वर्षीय प्रभुदत्त द्विवेदी पुत्र शंभू रतन दिल्ली में पंडिताई एवं गार्ड की नौकरी करता था। बीते दिवस वह दिल्ली से सुबह 4 बजे बाइक द्वारा 18 वर्षीय निखिल के साथ वापस अपने गांव आ रहा था। थाना रजपुरा जिला संभल के पास बाईक और पिकअप में टक्कर हो गई। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और उसकी मौत हो गई। साथ में बैठे निखिल के गंभीर चोटें आयीं जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और थाना अमृतपुर में सूचना देकर उसके परिजनों को अवगत कराया। परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी डेडबॉडी को देर रात घर ले आए। घर आने पर माता बिरना देवी, भाई रिंकू, बीनूस सचिन व बहन कंचन का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की शादी नहीं हुई थी। सूचना मिलने पर गांव व पास पड़ोस के लोग इक_े हो गए।