फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मधमुक्खियों के हमले से युवक घायल हो गया। परिजनों ने उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार रुपापुर हरदोई के ग्राम कसोली निवासी 40 वर्षीय मनोज पुत्र राजेन्द्र श्रीवास्तव जो अपने खेत में आलू की खुदाई कर रहा था, तभी अचानक काली मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। किसी तरह उसने अपने आपको बचाया। परिजन उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक डा0 भानूप्रताप ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मधुमक्खियों के हमले से युवक घायल
