फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छत पर खेलते समय अचानक बालिका अचानक नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फर्रुखाबाद के क्षेत्र मोहल्ला खैराती खां निवासी ७ वर्षीय समरीन पुत्री फहीम जो शनिवार को अपनी छत पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी खेलते-खेलते वह अचानक छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गयी। चीखपुकार की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डा0 भानूप्रताप ने उसका उपचार किया और बताया कि बच्ची का पैर टूट गया है।
छत से गिरकर बालिका घायल
