उन्नाव, समृद्धि न्यूज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ कानपुर हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बुलेट सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाइवे पर स्थित त्रिभुवन खेड़ा के पास की है। जहां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुराखान खेड़ा निवासी गोरेलाल 18 पुत्र कल्लू जो बीती शाम किसी कार्य के लिए बाइक से गया था। जिसके बाद वापस घर लौटते समय एवन ढाबा त्रिभुवन खेड़ा के पास तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्टर मार दी। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर गंगा घाट पुलिस व चौकी इंचार्ज जाजमऊ मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजन रो रो कर हाल बेहाल हैं।
