फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 21वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के प्रतियोगिता के क्रम में शनिवार को समिति सभागार में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने पहाड़, नदी, खेत, बगीचा, सूर्य अस्त, सूर्य उदय, ऐतिहासिक इमारत, मानव आकृति का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। प्रतभगियों को प्राकृतिक सौंदर्य एवं स्मृति के आधार पर चित्रण करना था। प्रतिभागियों ने काफी उत्कृष्ठ कलाएं प्रस्तुत की। वर्षा, प्रंसि, सुहानी, स्नेहा, वैष्णवी, मोनिका, चादनी, चेतना, कोमल, ललिता, गौरी, जैनब, मुस्कान, नेहा, जहान्वी, इशा आदि ने प्रतियोगिता में भागीदारी की। प्रथम इस्थान पर जैनब, ललिता और द्वितीय जाहनवी और प्रंसि और तृतीय चेतना, और वर्षा रही। निर्णयक की भूमिका पूनम शुक्ला एवं ऋतु सक्सेना ने निभाई। हर्ष दुबे ने कहा कि कला से मन स्वस्थ्य रहता है, व्यक्ति जो सोचता है वहीं दर्शाता है। हर्षित मिश्रा ने व्यवस्था में सहयोग किया। अध्यक्ष डॉ0 संदीप शर्मा, डॉ0 कृष्णकांत अक्षर, सच्चिदानन्द मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।