फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में प्रशासनिक मामलों से संबंधित बैठक अपर जिला जज नोडल अधिकारी अभिनीतम उपाध्याय की अध्यक्षता में विश्राम कक्ष में सम्पन्न हुई। संचालन अपर जिला जज/सचिव संजय कुमार ने किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु राजस्व चकबंदी, लघु, फौजदारी, विद्युत विभाग आदि के मामले अधिक संख्या में चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करें। राजस्व वाद 272 मामले, फौजदारी वाद के 780, प्रकीर्ण वाद के 172347 मामले चिन्हित हुए। कुल मामले 173399 प्रशासन की ओर से चिन्हित किये गये है। इस मौके पर नगर मजिस्टे्रट संजय कुमार, मुकेश राव, उमाशंकर, रामकुमार आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
लोक अदालत के लिए प्रशासनिक 173397 मामले चिन्हित
