फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आजाद समाज पार्टी कांशीराम की जाति तोड़ो समाज जोड़ों मुहीम के आधार पर कार्यकर्ता समीक्षा के साथ सदस्यता ग्रहण करायी गई। कायमगंज के रायपुर स्थित गेस्ट हाउस में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कई पार्टी के लोगों ने दामन थामा। मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री रामगोपाल ने सभी को सदस्यता ग्रहण करायी। बसपा छोडक़र आये राजेन्द्र सागर, अखलेनद प्रताप सिंह सदस्यता ग्रहण की। वहीं सोहेलदेव पार्टी छोडक़र आये धर्मेन्द्र कश्यप, चंदन कश्यप, मलखान सिंह, राजपाल, सचिन, समीर, दानिश पार्टी में शामिल हुए। भाजपा छोडक़र आये देवेंद्र कुमार राजपूत, कमलेश सिसोदिया, राजकुमार, उपेंद्र, धु्रव सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, अनूप कुमार, अशोक कुमार शामिल हुए। सपा छोडक़र आये अंकेश पाल, राजवीर सिंह, अजय कुमार, देवेंद्र कुमार ने पार्टी का दामन थामा। वहीं हरकरनपुर गांव बसपा छोडक़र आये पीयूष गौतम, आकाश कुमार, मोहित कुमार, शरद कुमार, दयाराम, दिवाकर सिंह, शैलेंद्र कुमार, सत्यदेव, सुरेंद्र कुमार, सत्यदेव, सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार, अर्जुन सिंह, विजय सिंह, मुरारी लाल, दामोदर सिंह, आशीष गौतम, संजीत गौतम, अंकित गौतम, लव कुश गौतम शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव बलवीर जाटव, देवेंद्र कुमार दोहरे, छविराम जाटव, अभिषेक, आशुतोष कठेरिया, अभिषेक गौतम, प्रताप राणा, जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, रामानंद दिवाकर, उमेश गौतम, देवेंद्र कुमार, पंची लाल, राजू प्रताप, शिवकुमार वाल्मीकि, सूरत सिंह, अतुल कठेरिया, दीपक अंबेडकर, सोनू गौतम, रवि कुमार गौतम, राजेश गौतम, शोभित जाटव, राहुल गौतम, दिलीप कुमार, पवन कुमार, रविंद्र गौतम, रोहित गौतम, रंजीत गौतम, हर्षित गौतम आदि मौजूद रहे।
आजाद समाज पार्टी में सत्ताधारी दल सहित कई दलों के लोग हुए शामिल
