फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा 21वें महोत्सव का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने फीता काटकर किया। समिति के सभागार में मां सरस्वती के चित्रण पर दीप प्रज्वलित के बाद मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। २ जनवरी से १६ जनवरी तक प्रतियोगितायें चलेगी। रुपेश गुप्ता ने कहा कि युवा महोत्सव निरंतर आसमान छुएगा। अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा एवं प्रतिनिधि हर्ष दुबे ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया, साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जिसमें हिमांशु राठौर प्रथम, साइमा बनो द्वितीय, ललिता तृतीय स्थान पर रही। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। मंजू मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन आकाश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डा0 संदीप शर्मा, हर्ष दुबे, अक्षर, सच्चिदानन्द मिश्रा, सुनील सक्सेना, वीरेंद्र त्रिपाठी, पप्पन मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।