उन्नाव, समृद्धि न्यूज। हुसैननगर-पड़री रोड पर जयपुरिया स्कूल के सामने बुधवार रात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। वह हेलमेट लगाए थे। अचलगंज थानाक्षेत्र के तिवारीखेड़ा निवासी आशीष बाजपेई (27) पुत्र सतीश बाजपेई परिवार सहित शुक्लागंज के मोहल्ल कंचननगर में रहते हैं। बुधवार सुबह 11 बजे वह अपने पैतृक गांव गए थे। देर शाम घर लौटते समय हुसैननगर-पड़री रोड पर जयपुरिया स्कूल के सामने वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हो गए थे। राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया था, वहां मौत हो गई थी। पुलिस ने उनके पास से मिले कागजात व मोबाइल फोन की मदद से पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी थी। मृतक के भाई लकी के मुताबिक आशीष नए साल पर गांव में रहने वाले चाचा से मिलने गए थे। वह दो भाईयों में छोटे और अविवाहित थे। मां माया और अन्य परिजन बेहाल हैं। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।