समृद्धि न्यूज। इंदौर के नंदलालपुरा में 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर पी लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी किन्नरों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। मध्य प्रदेश के इंदौर में डीसीपी आनंद कलादगी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक घर में किन्नर समुदाय के लोग हंगामा कर रहे हैं। हमारे वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्हें पता चला कि कुछ लोगों ने कोई अज्ञात पदार्थ खा लिया था, जिससे कई लोग बीमार पड़ गए, तुरंत एम्बुलेंस बुलाई गईं और 24 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#WATCH | Indore, MP | DCP Zone-4 Anand Kaladgi says, "We received information about a situation of ruckus at a house where transgenders reside. Our senior officers promptly arrived at the scene. They learned that some of the individuals had consumed an unknown substance, causing… pic.twitter.com/xyWBsjUnUm
— ANI (@ANI) October 15, 2025
बताते चले कि नंदलालपुरा में किन्नर के 2 गुटों में लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। यहां सपना गुरु का एक गुट है और दूसरा गुट सीमा व पायल गुरु का है। दोनों के बीच अक्सर विवाद होते हैं। मंगलवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी इंदौर आई थीं और विवाद को लेकर अफसरों से मुलाकात भी की थी। कई दिनों से चल रहे आ रहे किन्नरों के इस विवाद में पहले भी एसआईटी गठित हो चुकी है, लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई।
