सम्पूर्ण समाधान दिवस में 29 फरियादी पहुंचे, दो समस्याओं का हुआ समाधान

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 29 शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन मौके पर केवल दो को न्याय मिल सका। जिसमें राजस्व विभाग की सोलह, पुलिस विभाग की पांच, विकास विभाग की तीन, विद्युत विभाग की तीन, चकबंदी अथव अन्य दो शिकायतें प्राप्त हुर्इं। राजीव कुमार पुत्र किशुन सिंह निवासी करनपुरघाट नें कानूनगो द्वारा कार्रवाई करने के संबंध में, राजीव सिंह पुत्र रामदेव सिंह निवासी तुषौर ने संरक्षण दिलाये जाने के संबंध में, प्रतीक अवस्थी पुत्र कमलेश निवासी अमृतपुर नें बिल संशोधन के संबंध में, रामपाल पुत्र मैकूलाल निवासी मढ़ैया ने मिट्टी डलवाए जाने के संबंध में तथा सडक़ को कब्जा मुक्त कराए जाने के संबंध में, कृष्णमुरारी पुत्र देशराज निवासी बेचेपट्टी ने मुआवजा दिलवाए जाने के संबंध में, रामबाबू निवासी आसमपुर तितरफा ने ब्रेकर बनाए जाने के संबंध में उपजिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत को गंभीरता से लें और ससमय निस्तारण करें। इस मौके पर एसडीएम अतुल कुमार सिंह, बीडीओ सुनील जायसवाल, राजेपुर चिकित्सा प्रभारी आरिफ सिद्दीकी, एडियो पंचायत अजीत पाठक, अमृतपुर पूर्ति निरिक्षक अमित चौधरी, अमृतपुर पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर पूरनचंद, एसडीओ विद्युत सुजीत गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *